नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने 577 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। हालांकि बाद में उसने थोड़ी बढ़त हासिल की।
बीएसई पर शेयर 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 560 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में इसमें तेजी आई और यह 6.39 प्रतिशत चढ़कर 613.90 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 571.90 रुपये पर शुरुआत की। बाद में शुरुआती नुकसान की भरपाई करता हुआ 7.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 621 रुपये पर पहुंच गए।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,817 करोड़ रुपये रहा।
कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 52.95 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 877.5 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 549-577 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ 345 करोड़ रुपये के नए शेयर और 92,28,796 शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन था।
कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया अपने ग्राहकों को कृत्रिम मेधा आधारित ‘क्लाउड नेटिव’ सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) उत्पाद एवं समाधान प्रदान करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
