नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज 2026 में लंदन और दिल्ली को जोड़ने वाली एक अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है।
विमानन कंपनी ने कहा कि वह भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने पर विचार कर रही है क्योंकि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
ब्रिटिश एयरवेज 100 से अधिक वर्ष से भारत के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर देश में ‘ब्रिटेन मीन्स बिजनेस’ व्यापार मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। यह यात्रा जुलाई में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर के बाद हो रही है।
ब्रिटिश एयरवेज ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ विमानन कंपनी 2026 में लंदन के हीथ्रो और दिल्ली के बीच तीसरी दैनिक उड़ान शुरू करेगी। यह विनियामक और क्षमता अनुमोदन के अधीन है। ’’
ब्रिटिश एयरवेज वर्तमान में लंदन को पांच भारतीय शहरों से जोड़ने वाली 56 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है।
ब्रिटिश एयरवेज के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सीन डॉयल ने कहा कि विमानन कंपनी के भारत के साथ संबंध 100 साल पहले स्थापित हुए थे और आज भारत में ब्रिटिश एयरवेज के लगभग 2,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों देशों के बीच आर्थिक गति को बढ़ावा देगा और ब्रिटिश एयरवेज वास्तव में इस गतिविधि के केंद्र में है… हम बढ़ती आर्थिक गतिविधि के साथ-साथ अपना नेटवर्क भी विकसित करेंगे। इसलिए हमारे व्यापार के लिए एफटीए बहुत अच्छी खबर है। ’’
व्यापार मिशन के तहत डॉयल सहित ब्रिटेन के करीब 130 शीर्ष सीईओ और वरिष्ठ सरकारी मंत्री ब्रिटिश एयरवेज के चार्टर्ड विमान से मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हुए।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.