scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबॉश को सीमा शुल्क प्राधिकरण से 140 करोड़ रुपये की मांग मिली

बॉश को सीमा शुल्क प्राधिकरण से 140 करोड़ रुपये की मांग मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) बॉश लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे सीमा शुल्क प्राधिकरण से ब्याज सहित 140 करोड़ रुपये से अधिक की मांग मिली है।

कंपनी ने बताया कि यह मांग ऑक्सीजन सेंसर के वर्गीकरण की व्याख्या के आधार पर अलग-अलग शुल्क होने के कारण की गई।

बॉश लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को नयी दिल्ली स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त (आयात) से ऑक्सीजन सेंसर के वर्गीकरण की व्याख्या के संबंध में एक आदेश मिला है।

यह आदेश ऑक्सीजन सेंसर के एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में वर्गीकरण की व्याख्या के कारण है, जिसके चलते शुल्क और ब्याज मिलाकर 140.86 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

बॉश ने कहा कि वह दिल्ली स्थित न्यायाधिकरण में अपील दायर करेगी और इस बीच अनिवार्य अग्रिम जमा राशि का भुगतान करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments