नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी के चलते पिछले दो साल से रद्द ‘बोहो बाजार- द एपिक फ्ली मार्केट’ अब शुक्रवार को फिर से राष्ट्रीय राजधानी में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस तीन दिन के ‘शॉपिंग मेले’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस शॉपिंग मेले में गृह सज्जा के उत्पाद, परिधान, एक्सेसरीज़ से लेकर पालतू पशुओं के उत्पाद, खाद्य उत्पाद, उपहार में दी जाने वाली वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
बोहो बाजार के आयोजक और सह-संस्थापक दिगंत शर्मा ने कहा, ‘‘हम आने वाले सप्ताहांत को यादगार बनाने के लिए सभी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’
मेले में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र गुरुग्राम के बंजारा बाजार के 12 वेंडर रहेंगे। ये अपने सस्ते और विशिष्ट घरेलू साज-सज्जा के उत्पादों के लिए लोकप्रिय हैं।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.