scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएमडब्ल्यू को उम्मीद, 2022 भारत में उसके लिए ‘बड़ा साल’ रहेगा, 24 नए वाहन उतारने की योजना

बीएमडब्ल्यू को उम्मीद, 2022 भारत में उसके लिए ‘बड़ा साल’ रहेगा, 24 नए वाहन उतारने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) जर्मन के लग्जरी वाहन समूह बीएमडब्ल्यू को उम्मीद है कि 2022 उसके लिए भारत में एक ‘बड़ा साल’ रहेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

भारत में चालू साल की पहली तिमाही में सेमीकंडक्टर की कमी, यूक्रेन युद्ध और चीन में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुशों जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी के चार पहिया (कारों) वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

बीएमडब्ल्यू समूह की इस साल भारतीय बाजार में 24 नए वाहन उतारने की योजना है। इनमें से 19 वाहन चार पहिया खंड में उतारे जाएंगे। मई में बीएमडब्ल्यू की योजना पूरी तरह इलेक्ट्रिक सेडान आई4 लाने की है। इसके अलावा समूह अपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इकाई के जरिये पांच नई मोटरसाइकिलें उतारने की तैयारी में है।

चालू साल की जनवरी-मार्च की अवधि बीएमडब्ल्यू समूह के लिए भारत में अपनी सबसे अच्छी तिमाहियों में से रही है। तिमाही के दौरान कंपनी की चार पहिया वाहनों की बिक्री 25.3 प्रतिशत बढ़कर 2,815 इकाइयों पर पहुंच गई। बीएमडब्ल्यू श्रृंखला की सेडान और एसयूवी की बिक्री 2,636 इकाई और मिनी लग्जरी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 179 इकाइयों की रही।

इस अवधि में समूह की दोपहिया वाहनों की बिक्री 41.1 प्रतिशत बढ़कर 1,518 इकाई हो गई।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वर्तमान में आपूर्ति थोड़ी सीमित है। हम इससे अधिक वाहन बेच सकते थे, क्योंकि हमारे पास चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 2,500 ऑर्डर और मोटरसाइकिलों के लिए 1,500 से अधिक ऑर्डर पड़े हैं। वास्तव में हमारी बिक्री दोगुना हो सकती थी।’’

पहली तिमाही के प्रदर्शन के आधार पर पूरे वर्ष के लिए संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर में लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति की परिस्थितियों से तय होगा कि हम कैसा प्रदर्शन करेंगे। हमारे पास ऑर्डर की अच्छी पाइपलाइन है। यदि हम इन्हें पूरा कर पाते हैं, तो यह निश्चत रूप से भारत में हमारे लिए एक बड़ा साल होगा।’’

उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही में हमारी चार पहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है और दोपहिया की बिक्री में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ‘‘निश्चित रूप से इस साल हम कम से कम इतनी वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।’’

भाषा अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments