नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) घरेलू एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 194 करोड़ रुपये हो गया है। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 159.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की कुल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 4,042.95 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,340.16 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी खर्च भी बढ़कर 3,793.73 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 3,126.38 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 414.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 591.28 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर नौ रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की।
इसने एक अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में वीर एस आडवाणी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी।
यह मंजूरी नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों पर आधारित है और कंपनी के सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.