scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबी. साईराम ने कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला

बी. साईराम ने कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बी. साईराम के कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद का कार्यभार संभालने की मंगलवार को घोषणा की।

घरेलू ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के रिकॉर्ड उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने प्रयास तेज करने के बीच यह घोषणा की गई।

साईराम, कोयला विभाग के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा का स्थान लेंगे। झा ने 31 अक्टूबर को पी. एम. प्रसाद की सेवानिवृत्ति के बाद एक नवंबर 2025 से अंतरिम चेयरमैन का कार्यभार संभाला था।

बीएसई को दी सूचना के अनुसार, ‘‘ बी. साईराम ने 15 दिसंबर 2025 से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया।’’

भारत के घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments