scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमदेशअर्थजगतवोडाफोन आइडिया में बॉन्ड के बदले इक्विटी हिस्सेदारी लेगी एटीसी

वोडाफोन आइडिया में बॉन्ड के बदले इक्विटी हिस्सेदारी लेगी एटीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) मोबाइल टावर कंपनी एटीसी ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की तरफ से जारी 1,440 करोड़ रुपये के ऋण बॉन्ड को इक्विटी हिस्सेदारी में बदलने का विकल्प चुना है।

कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को 1,600 करोड़ रुपये के वैकल्पिक परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) 21 अक्टूबर, 2022 को जारी किए थे। ये बॉन्ड बकाया भुगतान के बदले 10 रुपये प्रति इक्विटी के रूपांतरण मूल्य पर इक्विटी शेयरों में बदले जा सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘ओसीडी की शर्तों के अनुरूप एटीसी ने 18 मार्च, 2024 के अपने नोटिस के जरिये 14,400 बॉन्ड को 144,00,00,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने का अनुरोध किया। कंपनी एटीसी को ये इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।’’

वीआईएल अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) का बकाया चुकाने में विफल रही है जिसके कारण मोबाइल टावर कंपनी ने बॉन्ड को इक्विटी हिस्सेदारी में बदलने का विकल्प चुना है।

वोडाफोन आइडिया ने एटीसी को अपने बड़े बुनियादी ढांचा सेवा प्रदाताओं में से एक बताते हुए कहा कि दोनों कंपनियों के बीच दीर्घकालिक संबंध हैं। इसी क्रम में एटीसी ने 16 अरब रुपये मूल्य के पूर्ण-परिवर्तनीय बॉन्ड लिए थे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments