scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआंध्र सरकार ने वेदांता लिमिटेड को 20 तटीय तेल और गैस कुएं खोदने के लिए एनओसी जारी की

आंध्र सरकार ने वेदांता लिमिटेड को 20 तटीय तेल और गैस कुएं खोदने के लिए एनओसी जारी की

Text Size:

अमरावती, 26 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने कृष्णा जिले में 20 तटीय तेल और गैस कुएं खोदने के लिए वेदांता लिमिटेड (केयर्न ऑयल एंड गैस डिवीजन) को सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है।

हालिया सरकारी आदेश के अनुसार वेदांता लिमिटेड ने एक आवेदन देकर कहा था कि उसकी कंपनी को खोजे गए लघु क्षेत्र (डीएसएफ) नीति, 2018 के तहत तटीय तेल और गैस क्षेत्र के विकास का कार्य सौंपा गया है।

इसके अलावा, कंपनी ने 35 स्थानों पर तटीय तेल और गैस के विकास और उत्पादन के लिए कुएं खोदने हेतु आंध्र प्रदेश के जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया था, क्योंकि प्रस्तावित ब्लॉक के बीच से बंदर नहर गुजरती है।

आदेश में कहा गया, ”मामले की सावधानीपूर्वक जांच के बाद, सरकार शर्तों के अधीन मुंबई स्थित वेदांता लिमिटेड (केयर्न ऑयल एंड गैस डिवीजन) को 20 कुएं खोदने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करती है।”

इसमें आगे कहा गया कि विजयवाड़ा स्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (सिंचाई), कृष्णा डेल्टा प्रणाली के मुख्य अभियंता, विजयवाड़ा, तथा कृष्णा जिले के जिलाधिकारी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

आदेश के अनुसार यह अनापत्ति प्रमाण पत्र केवल सिंचाई के दृष्टिकोण से जारी किया गया है और पूरी तरह अस्थायी प्रकृति का है। आवेदक को काम शुरू करने से पहले संबंधित विभागों से सभी आवश्यक अनुमतियां निर्धारित मानकों के अनुसार प्राप्त करनी होंगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments