scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअडानी विल्मर के आईपीओ का मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय

अडानी विल्मर के आईपीओ का मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (एडब्ल्यूएल) ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुक्रवार को मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया।

अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को अभिदान के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 25 जनवरी को खुलेगी।

अडानी विल्मर दरअसल अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर समूह के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है।

अडानी विल्मर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक ए मलिक ने कहा कि कंपनी खाद्य तेल क्षेत्र के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और खाद्य कारोबार बढ़ाने पर ध्यान देगी।

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचने वाली अडानी विल्मर ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर 3,600 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,500 करोड़ रुपये का था।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च, कर्ज अदायगी और रणनीतिक अधिग्रहण एवं निवेश में करेगी।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments