नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 696 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से एकबारगी आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसे 231 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 8,446 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 5,572 करोड़ रुपये थी।
बयान के अनुसार, सितंबर में समाप्त तिमाही के राजस्व में एकबारगी 912 करोड़ रुपये की आय शामिल है। यह आय विलम्ब से होने वाले भुगतान पर लगने वाले अधिभार से संबंधित हैं।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को एकबारगी आय के रूप में 141 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
अडाणी पावर की स्थापित तापीय बिजली क्षमता 13,610 मेगावॉट है। कंपनी के सात बिजली संयंत्र गुजरात, महराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हैं। इसके अलावा 40 मेगावॉट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र गुजरात में है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.