scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशअर्थजगतजून तिमाही में एबीबी इंडिया का शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 147 करोड़ रुपये पर

जून तिमाही में एबीबी इंडिया का शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 147 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) एबीबी इंडिया का जून तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 147 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

एबीबी इंडिया ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में 68 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 1,425 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,053 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

जून तिमाही में कंपनी के कुल ऑर्डर बढ़कर 2,767 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,689 करोड़ रुपये के रहे थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments