scorecardresearch
Monday, 13 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 1.85 लाख से अधिक कंपनियां गठित

बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 1.85 लाख से अधिक कंपनियां गठित

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) देश में बीते वित्त वर्ष में 1.85 लाख से अधिक कंपनियों का गठन हुआ। किसी एक वित्त वर्ष में गठित होने वाली कंपनियों की यह संख्या सर्वाधिक है।

कुल 1,85,314 कंपनियां और 58,990 सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) वाली कंपनियां 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में गठित हुई।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि 2023-24 के दौरान सवाधिक संख्या में कंपनियां गठित हुई। यह किसी एक वित्त वर्ष में अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

वित्त वर्ष 2022-23 में 1,59,339 कंपनियां और 36,249 एलएलपी का गठन हुआ था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments