scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटा

वेदांता का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 27.2 प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये रहा।

वेदांता ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,881 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी की एकीकृत आय जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 36,093 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में यह 38,635 करोड़ रुपये थी।

वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज की अनुषंगी कंपनी है। यह एक विविध वैश्विक प्राकृतिक संसाधन कंपनी है, जिसका परिचालन भारत, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्यूमीनियम तथा बिजली के क्षेत्र में है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments