scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 30 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर

बीते वित्त वर्ष में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 30 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान या एसआईपी के जरिये आने वाला निवेश वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बीते वित्त वर्ष में एसआईपी में निवेश इससे पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पता चलता है कि खुदरा निवेशकों के बीच एसआईपी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, 2020-21 में एसआईपी के जरिये 96,080 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इसके अलावा म्यूचुअल फंड एसआईपी का योगदान पांच वर्षों में दोगुने से अधिक बढ़ गया। वर्ष 2016-17 में यह 43,921 करोड़ रुपये था।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक- प्रबंधक-शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एसआईपी के जरिये निवेश में बढ़ोतरी से पता चलता है कि इक्विटी कोषों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है।

एसआईपी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां मार्च के अंत तक बढ़कर 5.76 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो मार्च, 2021 के अंत तक 4.28 लाख करोड़ रुपये थीं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments