नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) सिंगापुर के फैशन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप जिलिंगो ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों का स्वतंत्र फॉरेंसिक ऑडिट करवाने के बाद भारतीय मूल की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकिती बोस को बर्खास्त कर दिया है।
कंपनी के खातों में कथित विसंगतियों की शिकायतों के बाद 31 मार्च को बोस को निलंबित कर दिया गया था। अब कंपनी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।
वहीं बोस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अवज्ञापूर्ण आचरण और ‘हितों के टकराव’ के कारण उन्हें कंपनी से बर्खास्त किया गया है। बोस ने आरोप लगाया कि उन्हें कंपनी से अवज्ञापूर्ण आचरण का हवाला देते हुए निकाल दिया गया है और वह जल्द ही इस मामले में अपनी बात रखेंगी।
जिलिंगों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘एक स्वतंत्र फॉरेंसिक कंपनी ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं संबंधी शिकायतों की जांच की जिसके बाद कंपनी ने अंकिती बोस को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। कंपनी को इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का भी अधिकार है।’’
हालांकि कंपनी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी कि बोस के खिलाफ आरोप क्या हैं और जांच में क्या निष्कर्ष निकले हैं।
कंपनी ने कहा कि बोस ने उत्पीड़न के आरोप तब लगाए जब 31 मार्च को उन्हें निलंबित किया गया और जांच में यह साबित हो गया कि कंपनी ने उचित कार्रवाई की है।
इस पर बोस ने कहा, ‘‘मैं एक गुमनाम ‘व्हिसल-ब्लोअर’ की शिकायत के आधार पर पिछले 51 दिनों से निलंबित हूं और आज बताया गया कि अन्य मुद्दों समेत अवज्ञापूर्ण आचरण के आधार पर मुझे बर्खास्त कर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बर्खास्तगी के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसे बिगाड़ दिया जाएगा। ऐसा लगता है कि विवादित पक्षों ने ऐसा ही निर्देश दिया है। हम संदिग्ध व्यक्तियों की खोज के लिए कानून की पूरी सीमा तक अपने अधिकारों का पीछा करेंगे।’’
पूर्व सीईओ ने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया को चलाने के तरीके में हितों के टकराव के बारे में अधिक विवरण के साथ मैं जल्द ही ऑन रिकॉर्ड अपनी बात रखूंगी।’’
सूत्रों के अनुसार, बोस को प्रमुख निवेशक सिकोइया कैपिटल और अन्य संस्थापकों के साथ नहीं मिला और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.