scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने श्रीलंका के साथ 40 करोड़ डॉलर मुद्रा अदला-बदली सुविधा की अवधि बढ़ाई

भारत ने श्रीलंका के साथ 40 करोड़ डॉलर मुद्रा अदला-बदली सुविधा की अवधि बढ़ाई

Text Size:

कोलंबो, 22 अप्रैल (भाषा) भारत ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिये 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा की अवधि बढ़ा दी है।

श्रीलंका इस समय अपनी आजादी के बाद के सबसे भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार ने 12 अप्रैल को अस्थायी रूप से विभिन्न कर्जों की अदायगी को निलंबित कर दिया था। उसके बाद यह पहला मौका है जब द्विपीय देश के लिये कर्ज सुविधा को आगे बढ़ाया गया है।

श्रीलंका ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ समझौता होने तक वह किसी अंतरराष्ट्रीय कर्ज को चुका नहीं पाएगा।

भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका को भारत का निरंतर और हर तरह से समर्थन जारी है। पहले से चल रहे मुद्रा समर्थन के रूप में आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के लिए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था की अवधि बढ़ा दी, जो इस साल जनवरी में पूरी हुई थी।’’

भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) मुद्रा अदला-बदली रूपरेखा’ 2019-22 के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ करेंसी अदला-बदली समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

समझौते के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अमेरिकी डॉलर, यूरो या भारतीय रुपये के मद में अधिकतम 40 करोड़ डॉलर या इसके बराबर राशि निकाल सकता है। यह राशि एक से अधिक बार में निकाली जा सकती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments