बेंगलुरु, 18 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक में उच्च स्तरीय स्वीकृति समिति ने 11,495.4 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को सोमवार को मंजूरी दी। बैठक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के बाद बोम्मई ने कहा, ‘‘उच्च स्तरीय स्वीकृति समिति की आज 58वीं बैठक हुई जिसमें 11,495.4 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं और चार अतिरिक्त निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनसे करीब 46,984 लोगों को रोजगार मिलेगा।’’
इन परियोजनाओं में बेंगलुरु हवाईअड्डे के निकट देश के सबसे बड़े लिथिमय आयन सेल विनिर्माण कारखाने का निर्माण शामिल है जिसके लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज 6,002 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
भाषा
मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.