scorecardresearch
Tuesday, 14 May, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 76 गीगावॉट के पार

एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 76 गीगावॉट के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता राजस्थान में 57 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के शुरू होने के साथ 76 गीगावॉट के आंकड़े को पार कर गई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘परियोजना के सफलतापूर्वक सफल होने और उचित अनुमोदन के परिणामस्वरूप राजस्थान के अंता में 90 मेगावाट अंता सौर पीवी परियोजना के पहले चरण के तहत 26 अप्रैल 2024 को देर रात 12 बजे 57 मेगावाट क्षमता की परियोजना चालू हो गई।’’

इसमें कहा गया कि इसके साथ ही एकल और समूह आधार पर एनटीपीसी की कुल स्थापित तथा वाणिज्यिक क्षमता क्रमशः 59,135 मेगावाट और 76,015 मेगावाट पहुंच गई है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments