scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कटरा में 4.3 तीव्रता का भूकंप, 24 घंटे के भीतर दूसरा झटका

जम्मू-कश्मीर के कटरा में 4.3 तीव्रता का भूकंप, 24 घंटे के भीतर दूसरा झटका

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप कटरा के 81 किमी पूर्व में 10 किमी की गहराई पर तड़के 2:20 पर आया था.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में बुधवार तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप कटरा के 81 किमी पूर्व में 10 किमी की गहराई पर तड़के 2:20 पर आया था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में कहा, “रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आज ​​करीब 2.20 बजे कटरा, जम्मू-कश्मीर के 81 किमी ईएनई में आया.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और इसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भूंकप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में दो बच्चों सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आईं है.

जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया, ‘‘भूकंप से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं.”

एक अधिकारी ने बताया कि भद्रवाह के एक अनुमंडल अस्पताल के एक वार्ड की ‘फॉल्स सीलिंग’ गिर गई, जिससे एक मरीज और एक महिला कर्मचारी घायल हो गए.

डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि एक स्कूल में दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.

किश्तवाड़ जिले के उपायुक्त देवांश यादव ने कहा कि भूकंप से दर्जनों इमारतों में दरारे आईं हैं. उन्होंने कहा राजस्व अधिकारी नुकसान का ब्योरा दर्ज कर रहे हैं.

भूकंप के झटके डोडा से लगभग 150 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए. शिमला निवासी नंदिनी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण मेरे रसोईघर की चीजें हिल रही थीं.’’

भूकंप पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया, लेकिन इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें: कोर्ट में गोली चलाने वाले आरोपी ने कथित वीडियो में कहा—‘नेपाल के व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की पेशकश की’


share & View comments