scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशडीयू में 2024-25 स्नातक प्रवेश के लिए पहली सूची जारी; 97,300 से अधिक विद्यार्थियों को मौका मिला

डीयू में 2024-25 स्नातक प्रवेश के लिए पहली सूची जारी; 97,300 से अधिक विद्यार्थियों को मौका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ‘साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस)’ के ‘पहले दौर’ में 97,387 अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय की पेशकश करते हुए 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के वास्ते पहली आवंटन सूची जारी की है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, 71,600 स्वीकृत सीट पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने इस दौर में आवंटन हेतु 5,68,20,017 ‘अनोखे कटऑफ’ और ‘रैंक’ पर गौर किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय को विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों से 1,72,18,187 वरीयताएं/विकल्प प्राप्त हुए थे।

पहले दौर में डीयू में प्रवेश के लिए 52,838 छात्राओं को सीट आवंटित की गयी, जबकि 44,549 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में सीट के लिए जगह पायी है।

सीएसएएस आवंटन की पहली सूची में जगह पाने वाले विद्यार्थियों में 243 अनाथ हैं, जबकि एकल बालिकाओं की संख्या 1339 हैं।

वाणिज्य स्नातक (प्रतिष्ठा) (बीकॉम ऑनर्स) के लिए सबसे अधिक 10,096 अभ्यर्थियों को प्रवेश आवंटन प्राप्त हुआ है।

स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की कक्षाएं 29 अगस्त से प्रारंभ हो जाएंगी।

पहले राउंड में चुने गये अभ्यर्थियों को 18 अगस्त, रविवार को शाम चार बजकर 59 मिनट तक आवंटन स्वीकार करने का समय मिलेगा। उन्हें 21 अगस्त, बुधवार को शाम चार बजकर 59 मिनट तक फीस जमा करनी होगी।

जो विद्यार्थी भुगतान करेंगे, केवल वे ही आगामी राउंड के लिए ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुन सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले कहा था कि वह रिक्त सीट से बचने के लिए इस वर्ष 50 प्रतिशत अधिक आवेदन स्वीकार करेगा।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments