scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशठाणे में ट्रेलर से टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में फंसा चालक, दमकल कर्मियों ने बचाया

ठाणे में ट्रेलर से टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में फंसा चालक, दमकल कर्मियों ने बचाया

Text Size:

ठाणे, 22 अगस्त (भाषा) ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के एक ट्रेलर ट्रक की ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद तिपहिया वाहन का चालक उसमें फंस गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने उसे बचाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि दुर्घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर पचपाखड़ी इलाके में शेल पेट्रोल पंप के समीप हुई।

तड़वी ने बताया, ‘‘नीतिन कंपनी जंक्शन और मुलुंड चेकप्वाइंट के बीच गुजर रहे ऑटो रिक्शा की एक अज्ञात ट्रेलर से टक्कर हो गयी।’’

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण ऑटो रिक्शा चालक क्षतिग्रस्त तिपहिया वाहन के अंदर ही फंस गया। उसकी पहचान साहेबराव यादव (55) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘नियंत्रण कक्ष को हादसे के बारे में तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर सूचना दी गयी। हमारे दमकल कर्मी, दमकल की एक गाड़ी और एक बचाव वाहन घटनास्थल पर पहुंचा। ऑटो रिक्शा चालक को 15 मिनट में बाहर निकाल लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि यादव को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर का चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments