scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशफर्जी मतों के जरिये सत्ता बरकरार रखने का सपना चकनाचूर होने के बाद नाटक करेगी द्रमुक: पलानीस्वामी

फर्जी मतों के जरिये सत्ता बरकरार रखने का सपना चकनाचूर होने के बाद नाटक करेगी द्रमुक: पलानीस्वामी

Text Size:

चेन्नई, 20 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ई.के. पलानीस्वामी ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान 97 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के बाद फर्जी मतों के जरिये सत्ता बरकरार रखने का सपना चकनाचूर होने के कारण द्रमुक नाटक करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और उनके नेतृत्व वाली द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अलग-अलग कहानियां बनाकर यह दिखाने का प्रयास करेंगे कि पार्टी के वोट को नुकसान हुआ है।

पलानीस्वामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “कोई उनके जाल में न फंसे। जब तक अन्नाद्रमुक का अस्तित्व बाकी है, एक भी वैध मत अवैध घोषित नहीं होने दिया जाएगा।”

निर्वाचन आयोग ने 19 दिसंबर को बताया था कि तमिलनाडु में एसआईआर के दौरान प्रवास, मृत्यु या दो बार नाम आने के कारण लगभग 97 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इसके बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या 6.41 करोड़ से घटकर 5.43 करोड़ रह गई है।

ये खबरें आने के बाद कि अनेक नाम फर्जी थे, पलानीस्वामी ने कहा कि शुरुआत से ही एसआईआर पर जोर देने की अन्नाद्रमुक की मांग सही साबित हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, “द्रमुक अब नाटक करने की तैयारी कर रही है। वह गुस्से और चिंता के साथ यह जताएगी कि फर्जी मतों से लोकतांत्रिक मूल्यों को तहस-नहस करके सत्ता में आने का उसका सपना चूर-चूर हो गया है।”

पलानीस्वामी ने कहा, “कठपुतली मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व वाली द्रमुक कई झूठ फैलाने की कोशिश करेगी और अपने वोटों को नुकसान होने का दिखावा करने का प्रयास करेगी। उनके जाल में न फंसें। जब तक अन्नाद्रमुक का अस्तित्व बाकी है, एक भी वैध वोट अवैध घोषित नहीं होने दिया जाएगा।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments