चेन्नई, 25 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के सांसद राज्य के अधिकारों के लिए संसद में अपनी आवाज उठाएंगे।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष स्टालिन ने पूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुरई के समय से पार्टी सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया। अन्नादुरई ने राज्यसभा में ‘‘मैं द्रविड़ समुदाय से हूं’’ का नारा दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे सांसद तमिलनाडु के अधिकारों की आवाज बुलंद करते रहे हैं।’’
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे भाई एमडीएमके (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) प्रमुख वाइको के भाषण से मेरा दिल द्रवित हो गया और मैं भावुक हो गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं षणमुगम, एम. एम. अब्दुल्ला के काम की सराहना करता हूं और वरिष्ठ वकील पी. विल्सन और हमारे प्रिय मित्र कमल हासन, सलेम एस. आर. शिवलिंगम और कवयित्री सलमा को बधाई देता हूं, जो हमारी नयी आवाज होंगी।’’
द्रमुक ने मौजूदा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन, सलेम पूर्व के जिला सचिव और पूर्व विधायक एस. आर. शिवलिंगम तथा पार्टी प्रवक्ता एवं कवयित्री रुकैया मलिक को राज्यसभा के लिए नामित किया था। रुकैया मलिक को कवयित्री सलमा के नाम से भी जाना जाता है।
इसके अलावा, द्रमुक ने मक्कल निधि मय्यम को एक राज्यसभा सीट आवंटित की, जिसने अपने संस्थापक एवं अध्यक्ष कमल हासन को संसद के उच्च सदन में भेजा है।
भाषा सुरभि सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.