scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअभिनेता दिलीप, अन्य के मोबाइल फोन को मजिस्ट्रेट की अदालत को सौंपने का निर्देश

अभिनेता दिलीप, अन्य के मोबाइल फोन को मजिस्ट्रेट की अदालत को सौंपने का निर्देश

Text Size:

कोच्चि, एक फरवरी (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने 2017 के अभिनेत्री यौन उत्पीड़न कांड की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी देने के आरोपी अभिनेता दिलीप एवं अन्य द्वारा जमा कराये गये मोबाइल फोन को मजिस्ट्रेट अदालत को हस्तांतरित कर दिया है।

न्यायमूर्ति गोपीनाथ ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वह सभी छह मोबाइल फोन को सीलबंद लिफाफे में अलुवा स्थित प्रथम श्रेणी की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत-प्रथम को भेज दें।

यह निर्देश उस वक्त आया जब दिलीप और अन्य के वकीलों ने फॉरेंसिक जांच के लिए मोबाइल फोन पुलिस को सौंपने का विरोध किया। वकीलों ने कहा, ‘‘हमें मोबाइल फोन पुलिस को सौंपने में कई तरह की आशंकाएं हैं।’’

इस पर पुलिस के वकील ने पहले तो पुलिस को ही मोबाइल सौंपने पर जोर दिया, लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट अदालत को भेजने पर सहमति जता दी।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को अपने मोबाइल फोन के पैटर्न मजिस्ट्रेट अदालत को उपलब्ध कराने की अंडरटेकिंग देने का भी निर्देश दिया तथा अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तीन फरवरी की तारीख मुकर्रर की।

भाषा सुरेश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments