scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेश‘कोविड नियमों के उल्लंघन’ पर दिलीप घोष को निगम चुनाव के लिये प्रचार से रोका गया

‘कोविड नियमों के उल्लंघन’ पर दिलीप घोष को निगम चुनाव के लिये प्रचार से रोका गया

Text Size:

कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को शनिवार को कथित तौर पर कोविड अनुकूल आचरण के उल्लंघन पर पुलिस ने विधाननगर के एक वार्ड में निगम चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने से रोक दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घोष विधाननगर के वार्ड संख्या 20 के जगतपुर बाजार इलाके में 50 से अधिक लोगों के साथ प्रचार कर रहे थे, जो राज्य निर्वाचन आयोग के एक समय में प्रचारकों की संख्या को केवल पांच तक सीमित रखने के निर्देशों का उल्लंघन था।

अधिकारी ने कहा कि जब घोष को नियम के उल्लंघन के बारे में बताया ग या तो उन्होंने बहस शुरू कर दी।

भाजपा नेता ने हालांकि दावा किया कि पुलिस राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों का सिर्फ उनकी पार्टी के सदस्यों से अनुपालन करा रही है।

उन्होंने बताया कि उनके साथ सिर्फ चार और लोग थे तथा शेष स्थानीय लोग थे जो उनसे मिलने आए थे।

घोष ने जोर देकर कहा, “यदि हम प्रचार नहीं कर सकते तो इस चुनाव का क्या अर्थ है? मेरे साथ सिर्फ चार लोग थे। बाकी स्थानीय लोग थे जो मुझसे मिलने आए थे।”

संपर्क किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पूर्व में भी आसनसोल में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।

तृणमूल नेता ने कहा, “सभी को याद है कि पिछले साल अगरतला नगर निगम चुनाव (त्रिपुरा में) के दौरान टीएमसी को प्रचार करने से कैसे रोका गया था। इसलिए दिलीप घोष को बात करना बंद कर देना चाहिए।”

विधाननगर नगर निगम और तीन अन्य नगर निकायों के चुनाव 12 फरवरी को होने हैं।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments