scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेशधर्मेंद्र की विरासत कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी: उपराष्ट्रपति

धर्मेंद्र की विरासत कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी: उपराष्ट्रपति

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 89 वर्ष के थे।

उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। लाखों लोगों के लिए एक आदर्श के रूप में उन्होंने अपने उल्लेखनीय अभिनय और कला के प्रति दृढ़ समर्पण के माध्यम से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे फिल्म उद्योग में सबसे प्रशंसित शख्सियतों में से एक के रूप में वह अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’

भाषा हक

हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments