जयपुर, पांच नवंबर (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उप-कारागार में तैनात उप जेलर को शराब के नशे में हंगामा करने और साथी कांस्टेबल (जेल प्रहरी) पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी उप जेलर ओमप्रकाश जाट ने नशे की हालत में दुर्व्यवहार करना शुरू किया और बाद में जेल परिसर के अंदर कांस्टेबल मोहन सिंह पर हमला कर दिया।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, ‘जहाजपुर पुलिस ने उप जेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।’
उदयपुर के उप महानिरीक्षक (जेल) राजेंद्र कुमार ने उप जेलर को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कोटा स्थित केंद्रीय कारागार रहेगा।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
