scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेशदिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, ठंड बढ़ने से खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, ठंड बढ़ने से खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 331 दर्ज किया गया. रोहिणी, बवाना और आनंद विहार में एक्यूआई क्रमश: 380, 375 और 373 दर्ज किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली को फिलहाल प्रदूषण से निजात मिलती नहीं दिख रही है. सोमवार को सुबह राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही.

सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 331 दर्ज किया गया. रोहिणी, बवाना और आनंद विहार में एक्यूआई क्रमश: 380, 375 और 373 दर्ज किया गया.

सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी सेवा सफर के अनुमान के मुताबिक, वायु गुणवत्ता मंगलवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है. रविवार को औसतन एक्यूआई 321 दर्ज किया गया था.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के, नोएडा में एक्यूआई 358 जबकि गाजियाबाद में एक्यूआई 364 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में एक्यूआई क्रमश: 346, 304 और 306 दर्ज किया गया.

सर्दियों के आगाज के साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट से हवा में ठंडक बढ़ गई है और भारीपन आ गया है जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के निकट जमा हो रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है.

दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाया

दिल्ली में सोमवार को सुबह हल्का कोहरा छाये रहने के साथ हल्की ठंड रही. न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में धुंध छाये रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

उन्होंने बताया कि रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 14.5 और 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नमी का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया.

share & View comments