scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशदिल्ली विश्वविद्यालय को आकलन के दूसरे चक्र में सर्वोच्च एनएएसी ए++ ग्रेड

दिल्ली विश्वविद्यालय को आकलन के दूसरे चक्र में सर्वोच्च एनएएसी ए++ ग्रेड

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को आकलन के दूसरे चक्र में 3.55 के कुल ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) के साथ राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) का सर्वोच्च मान्यता ग्रेड ए++ प्रदान किया गया है।

आठ अगस्त को घोषित यह मान्यता पांच वर्षों के लिए, अर्थात् 2029 तक वैध रहेगी। वर्ष 2018 में आयोजित पिछले चक्र में, डीयू ने 3.28 सीजीपीए के साथ ए+ ग्रेड हासिल किया था।

विश्वविद्यालय ने कहा कि बेहतर स्कोर गुणवत्ता में वृद्धि, शिक्षण एवं अनुसंधान में नवाचार और मजबूत संस्थागत प्रशासन पर इसके निरंतर ध्यान को दर्शाता है।

इस मान्यता को डीयू के इतिहास में एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताते हुए कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि हमारे संकाय, छात्रों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और हितधारकों के समर्पण और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह हमें उच्च मानक स्थापित करने और शिक्षण, अनुसंधान और समाज सेवा में उत्कृष्टता के क्षितिज का विस्तार करने के लिए प्रेरित करती है।’’

विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए सिंह ने कहा कि डीयू शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता में उच्चतम मानकों को बनाए रखने तथा देश के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में अपनी स्थिति को पुनः स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments