नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा,’सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.’
लोधी रोड में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी की ओर से बताया गया कि बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण शहर में ठंड का प्रकोप बरकरार है.
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग आग के पास बैठे देखे गए. सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले सुरेश कहते हैं, ‘मैं एक सुरक्षा गार्ड का काम करता हूं इसलिए मुझे पूरी रात यहीं रहना पड़ता है. यहां बहुत ठंड है, हम किसी तरह खुद को गर्म रखने का प्रबंध करते हैं.’
शुक्रवार को जाफरपुर मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Delhi: People were seen sitting near fire to protect themselves from cold in Anand Vihar area.
Suresh, a local says, "I work as a security guard so I have to stay up all night. It's very cold here, we somehow manage to keep ourselves warm." pic.twitter.com/lf6gpITXv3
— ANI (@ANI) December 20, 2020
शहर में बृहस्पतिवार को ‘बेहद’ ठंडा दिन दर्ज किया गया था जब अधिकतम तापमान गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम था और इस मौसम का सबसे कम तापमान था.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शनिवार को यह 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
आईएमडी के अनुसार ‘ठंडा दिन’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है.
‘बेहद ठंडा दिन’ तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिन तक न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.