नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पिछले महीने एक सेवादार की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेवादार योगेंद्र सिंह की 29 अगस्त की रात मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि से पहले हुई इस घटना के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है।
इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर परिसर और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस चौकियों और गश्ती दल को सक्रिय किया गया है।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.