scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सराय रोहिल्ला पुलिस थाने की एक टीम ने यह अभियान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हथियारों की आपूर्ति संबंधी सूचना के बाद चलाया।

इससे पहले एक सितंबर को पुलिस ने अलीगढ़ के जट्टारी पिसावा रोड पर एक अस्थायी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया था। पुलिस को दो बंद कमरों में छह तैयार पिस्तौल, अधूरी बनी 12 पिस्तौल, छह कारतूस, 250 से ज्यादा हथियारों के लिए कच्चा माल तथा ड्रिल, ब्लो मशीन और बैरल पाइप जैसे उपकरण मिले थे।

पुलिस ने बताया कि इन हथियारों की आपूर्ति और वितरण में शामिल नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments