नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में छापेमारी के दौरान एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एसएलसी क्षेत्र की एक दुकान पर अवैध शराब की बिक्री और सेवन की शिकायत की गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर से अवैध शराब जब्त की।
उन्होंने बताया कि लगभग दो घंटे बाद उसी दुकान से जुड़ी एक महिला ने स्थानीय थाने में फोन कर आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान एक (सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया।
अधिकारी ने बताया कि तुरंत कुछ लोग पुलिस थाने में एकत्रित हो गए और उन्होंने एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
डीसीपी (दक्षिणपूर्व) और एसीपी (लाजपत नगर) सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को शांत किया तथा मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई और एएसआई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना की विस्तृत जांच जारी है और उसके निष्कर्षों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.