scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से वसूली के आरोप में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से वसूली के आरोप में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से वसूली के लिए कॉल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

मंत्री के बेटे को तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: BJP विरोधी पार्टियां आपसी लड़ाई में व्यस्त हैं, विपक्ष खड़ा करने में नागरिकों को पहल करनी होगी


 

share & View comments