scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशदिल्ली: पत्नी को उपहार देने के लिए फोन छीनने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: पत्नी को उपहार देने के लिए फोन छीनने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए महंगा उपहार खरीदने के लिए कथित तौर पर मोबाइल फोन छीना था। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित उर्फ ​​मच्छी आदतन अपराधी है और वह पहले भी लूट और झपटमारी के 22 मामलों में शामिल रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता द्वारा चोरी हुए फोन की लोकेशन का पता लगाने के बाद सबसे पहले आरोपी का साथी अर्जुन सरीन (33) पकड़ा गया, जिसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।’

पुलिस के अनुसार घटना रविवार पूर्वाह्न 11:30 बजे की है जब शिकायतकर्ता रोनित कराती साइकिल से किशन गंज की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार ओल्ड रोहतक रोड पर एक मिठाई की दुकान के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन कथित तौर पर छीन लिया और फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, कराती और उसके दोस्त ने लैपटॉप के जरिए फोन ट्रैक किया और प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों को देखा। पुलिस के मुताबिक कराती ने अर्जुन को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया, जबकि रोहित भाग निकला।

अधिकारी ने कहा, ‘एक मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान, अर्जुन ने खुलासा किया कि रोहित ने झपटमारी करने पर जोर दिया था क्योंकि उसे अपनी पत्नी के लिए शादी की सालगिरह पर एक महंगे उपहार के लिए पैसे चाहिए थे।’

अधिकारी ने कहा कि उसने यह भी बताया कि पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर काली टेप लगा दी थी।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस की एक टीम ने रोहित का पता लगाया और रविवार देर रात किशन गंज इलाके में रेल पटरी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments