scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली HC ने 200 करोड़ ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी, बाकी 2 को जमानत देने से किया इनकार 

दिल्ली HC ने 200 करोड़ ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी, बाकी 2 को जमानत देने से किया इनकार 

सुकेश चंद्रशेखर, लीना मारिया पॉलोज़ पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 200 करोड़ ठगी के मामले में ठग सुकेश चन्द्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉलोज़ की जमानत याचिका खारिज कर दी. यह मामला दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक अफेंस विंग (आर्थिक अपराध शाखा) ने दर्ज किया है. अदालत ने मामले में दो अन्य आरोपियों कमलेश कोठारी और बी मोहन राज की भी जमानत याचिका खारिज की है.

सुकेश चंद्रशेखर, लीना मारिया पॉलोज़ मामले में पिछले साल से न्यायिक हिरासत में हैं. इन पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को मामले में दायर तीनों जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सितम्बर 2021 में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉलोज को धोखाधड़ी के मामलों में अपने पार्टनर की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक, कोठारी एक रियल एस्टेट एजेंट हैं जिन्होंने जोड़े को चेन्नई में एक बंगला खरीदने में मदद की और बी मोहन राज पेशे से वकील हैं और लंबे समय से चंद्रेखर के मुकदमों में पैरवी कर रहे हैं, कथित तौर पर उनके गलत कामों में शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिछले साल 14 लोगों को नामजद करते चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और अन्य शामिल हैं. यह आरोप पत्र आईपीसी की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (एमसीओसीए) मकोका के तहत फाइल की गई है.

अपराध शाखा के मुताबिक, लीना, सुकेश बाकी अन्य अपराध की आय को ठिकाने लगाने के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल करते थे.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया था, इसके अलावा देशभर में उनके खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 200 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में अपनी जांच को बढ़ा दिया है, रोहिणी जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर पूर्व रेलिगेयर प्रमोटर्स मालविंदर और शिवविंदर सिंह की पत्नियों से धोखाधड़ी के आरोप में अभी तिहाड़ जेल में हैं.

जांच में सामने आया है कि आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर ने शिविंदर की पत्नी अदिति सिंह और मालविंदर की पत्नी जपना सिंह से कई करोड़ रुपये की ठगी की थी. महिला का आरोप है कि उन्होंने पति को जमानत दिलाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित के लिए इस ठग को करोड़ों रुपये दिया है, जिसने खुद को केंद्र कानून मंत्रालय से जुड़ा बताया था.

चंद्रशेखर और उसके साथियों ने सरकारी अधिकारी बताकर और उनके पति को जमानत का भरोसा देकर कथित तौर पर अदिति से पैसे लिए. खबरों के मुताबिक, चंद्रशेखर ने खुद को केंद्र सरकार अधिकारी बताकर अदिति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए राजी किया, इस दौरान वह रोहिणी जेल में था और स्पूफ कॉल के जरिए पैसे ट्रांसफर कराने के लिए राजी किया था और उनके पति को जमानत दिलाने का भरोसा दिलाया था.

चंद्रशेखर और उसकी एक्टर पत्नी लीना मारिया पॉल को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में सितम्बर 2021 में गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें : UCC की आलोचना करने वालों से एक सवाल- आप मुस्लिम क्रिमिनल्स के लिए शरिया क्यों नहीं चाहते


 

share & View comments