scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशदिल्ली में अभी बंद नहीं होंगी शराब की दुकानें, राज्य सरकार ने 31 सितम्बर तक बढ़ाया लाइसेंस की अवधि

दिल्ली में अभी बंद नहीं होंगी शराब की दुकानें, राज्य सरकार ने 31 सितम्बर तक बढ़ाया लाइसेंस की अवधि

दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की किल्लत को देखते हुए शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 सितम्बर तक बढ़ाने का रविवार को फैसला किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं. हालांकि, उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगी.

आबकारी विभाग के महाप्रबंधक अजय कुमार गंभीर ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली में देशी शराब की आपूर्ति के लिए L-3/33 लाइसेंस को दो महीनों की एक और अवधि के लिए अर्थात 01.08.2022 से 30.09.2022 तक या निविदा को अंतिम रूप देना, जो भी पहले हो बढ़ाने के संबंध में सूचित किया जाता है.’

 

एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को दो महीने यानी 31 सितम्बर तक बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले को उपराज्यपाल के पास भेज दिया है. 31 जुलाई के बाद शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी किए जाएंगे.’


यह भी पढ़ें: 42 मौतें, 15 गिरफ्तारियां, 6 सस्पेंशन: ड्राई स्टेट गुजरात में ‘अवैध शराब पर कार्रवाई’ कैसे शराब की त्रासदी का कारण बनी


share & View comments