जम्मू, 28 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को राजौरी के पूर्व अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) राज कुमार थापा की बेटी को नौकरी का आश्वासन पत्र सौंपा। राज कुमार थापा की मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी में मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सिन्हा ने राजभवन में मरीसा थापा की मां मीनाक्षी कुंदन थापा की मौजूदगी में उन्हें नौकरी का आश्वासन पत्र सौंपा।
नौकरी के आश्वासन पत्र के अनुसार, पूर्व अधिकारी की बेटी को पढ़ाई पूरी करने के बाद सहायक विधि अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने थापा के परिवार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और प्रशासन की हर संभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार भी उपस्थित थे।
थापा उन 28 लोगों में शामिल हैं, जो सात से 10 मई के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी और मिसाइल एवं ड्रोन हमलों में मारे गए थे।
भाषा संतोष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.