कटनी (मध्यप्रदेश), 16 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अवैध खनन का विरोध करने पर दबंगों द्वारा एक दलित युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की गई और उस पर ‘‘पेशाब कर’’ दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में 14 अक्टूबर को हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि मटवारा गांव निवासी राजकुमार चौधरी के साथ, उसी गांव के चार आरोपियों रामानुज पांडे, राम बिहारी पांडे, पवन पांडे और सतीश पांडे ने कथित तौर पर मारपीट की और जातिगत अपशब्द कहे।
उन्होंने कहा कि आज इस घटना की शिकायत पुलिस के समक्ष की गई, जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों पर मारपीट और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
डेहरिया ने बताया, “सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।”
पीड़ित राजकुमार चौधरी का आरोप है कि पिटाई के दौरान सरपंच के पुत्र पवन पांडे ने उसके ऊपर पेशाब किया, जातिसूचक शब्द कहे और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में भूमि समतलीकरण के लिए मुरम डलवाए जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी।
पीड़ित का आरोप है कि इस कार्य के लिए आरोपी पक्ष, उसके खेत के पास अवैध रूप से खनन कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया था।
इससे पहले, 2023 में कटनी से करीब 200 किलोमीटर दूर सीधी जिले में इसी प्रकार की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक आदिवासी युवक पर दबंग द्वारा पेशाब किया गया था। वह मामला तब विधानसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गया था।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.