scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशकोच्चि के व्यवसायी से ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में साइप्रस के कॉल सेंटर पर संदेह

कोच्चि के व्यवसायी से ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में साइप्रस के कॉल सेंटर पर संदेह

Text Size:

कोच्चि, छह सितंबर (भाषा) केरल में कोच्चि के एक व्यवसायी से हाल में 24.76 करोड़ रुपये की ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी मामले में पुलिस को साइप्रस स्थित एक कॉल सेंटर की भूमिका पर संदेह है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उन बैंक खातों की जांच की जा रही है जिनमें मार्च, 2023 से व्यवसायी की धनराशि को स्थानांतरित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी निमेश ने ‘कैपिटलिक्स’ नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 24.76 करोड़ रुपये गंवाने की सूचना दी, जिसके बाद एक सितंबर को कोच्चि साइबर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार पीड़ित से सबसे पहले एक मलयालम भाषी व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने अपना नाम डेनियल बताया था।

इसने बताया कि इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब पिछले महीने निमेश ने अपना निवेश और मुनाफा वापस लेने की कोशिश की।

मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लेन-देन और संचार माध्यमों की जांच के बाद, साइप्रस स्थित एक कॉल सेंटर की संलिप्तता का संदेह है। हम इस कॉल सेंटर की गतिविधियों की जांच कर रहे हैं।’

भाषा

शुभम अमित देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments