scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशक्रूज़ ड्रग केस में चश्मदीद प्रभाकर सैल NCB की सतर्कता टीम के सामने पेश हुए

क्रूज़ ड्रग केस में चश्मदीद प्रभाकर सैल NCB की सतर्कता टीम के सामने पेश हुए

क्रूज से ड्रग्स की बरामदगी के मामले में रिश्वतखोरी की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने सैल की यह पहली पेशी है.

Text Size:

मुंबई: कॉर्डेलिया क्रूज जहाज से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में रिश्वत की मांग करने के प्रकरण की जांच कर रही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली की सतर्कता टीम के सामने सोमवार को स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल पेश हुए. क्रूज से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आरोपी है.

एनसीबी ने रविवार को सैल को सम्मन जारी किया था और बयान दर्ज कराने के लिए सतर्कता टीम के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. सैल अपने वकील के साथ बांद्रा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मेस में अपराह्न दो बजे पहुंचे.

क्रूज से ड्रग्स की बरामदगी के मामले में रिश्वतखोरी की जांच कर रही एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने सैल की यह पहली पेशी है. एजेंसी ने उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की टीम सोमवार को दिल्ली से यहां पहुंची.


यह भी पढ़े: नवाब मलिक का समीर वानखेड़े से सवाल- क्या आपकी साली मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं?


 

share & View comments