जम्मू, 11 नवंबर (भाषा) जम्मू में एक कुख्यात अपराधी पर एक प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिसमें उसे एक हाथ गंवाना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि उसे हाल ही में लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा किया गया था।
पुलिस ने बताया कि लंगोटियां गांव निवासी कुलबीर भगत उर्फ रिंकू (27) पर 10 और 11 नवंबर की दरम्यानी रात को जम्मू के बाहरी मीरान साहिब इलाके में धारदार हथियारों से लैस अज्ञात हमलावरों ने हमला किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमले में रिंकू को गंभीर चोटें आईं और उसका एक हाथ कट गया। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हमला प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों द्वारा किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि रिंकू भी एक दुर्दांत अपराधी है, जिसे 2024 में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था और वह कुछ महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘वह आर एस पुरा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में मारपीट के कुछ मामलों और अरनिया पुलिस थाने में एक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में वांछित था।’
पुलिस ने कहा कि कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
