scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोविड संक्रमण के चलते एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोविड संक्रमण के चलते एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे.

Text Size:

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता को शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार की शिकायत के बाद अपराह्न चार बजे यहां सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

वह 14 सितंबर को संक्रमित पाये गये थे और घर पर ही पृथक-वास में थे.

संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाये थे.

इससे पहले, बुधवार को दिन में उन्होंने ट्वीट करके कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी थी.

share & View comments