scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशकांग्रेस बृहस्पतिवार को 'राजभवन' का घेराव करेगी : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस बृहस्पतिवार को ‘राजभवन’ का घेराव करेगी : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Text Size:

लखनऊ, 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ के तीसरे दिन बुधवार को सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और बृहस्पतिवार को लखनऊ में ‘राजभवन’ के घेराव की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार विभाग के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ईडी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को फ़र्ज़ी मामला बनाकर पूछताछ के बहाने प्रताड़ित किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आम जनमानस के हित के मुद्दों से ध्यान भटकाकर गुमराह करने का काम कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के इशारे पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पुलिस ने घुसकर जो अत्याचार किया है, उसने तो हर हद पार दी है। उनहोंने कहा कि कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ देशभर में सत्याग्रह तेज़ करेगी और बृहस्पतिवार, 16 जून को लखनऊ में राजभवन का घेराव भी किया जाएगा।

भाषा आनन्द अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments