scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशकांग्रेस ने अपने शासनकाल में आयात घोटालों के लिए भारत को अन्य देशों पर निर्भर बना दिया : मोदी

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आयात घोटालों के लिए भारत को अन्य देशों पर निर्भर बना दिया : मोदी

Text Size:

अहमदाबाद, 25 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60-65 साल तक भारत पर राज करने वाली इस पार्टी ने ‘आयात घोटाले’ करने के लिए देश को दूसरे देशों पर निर्भर बना दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों, पशुपालकों व लघु उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं और ‘हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे’।

मोदी की यह टिप्पणी अमेरिका के साथ जारी शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में आई है।

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार शहरों में गरीबों को सम्मानजनक जीवन स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मोदी ने उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 11 वर्ष के शासनकाल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments