scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता सुरजेवाला ने केजरीवाल को ‘छोटा मोदी’ बताया

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने केजरीवाल को ‘छोटा मोदी’ बताया

Text Size:

पणजी, तीन फरवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘‘छोटा मोदी’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को ‘‘कवरिंग फायर’’ देने आए हैं जो तटीय राज्य में अपना आधार ‘‘खो’’ रही है।

सुरजेवाला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘‘बहुरूपिया’’ बताया। आप नेता पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘‘केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने लोकायुक्त एवं लोकपाल की शपथ ली थी। वह कांग्रेस का विरोध कर सत्ता में आए थे। लोकपाल कहां है? यह कहां चला गया? अरविंद केजरीवाल अब लोकपाल के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं?’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी की बात करते थे और अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धन के स्रोत के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘शीला दीक्षित (दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री) विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपये खर्च करती थीं वहीं केजरीवाल विज्ञापनों पर 1100 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पारदर्शिता और ईमानदारी की शपथ ली थी।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आम आदमी की सरकार कहां है? अरविंद केजरीवाल छोटा मोदी हैं। उनका तरीका, संस्कृति और तानाशाही संकेत देते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक क्लोन हैं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आप के संयोजक भाजपा की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल बहुरूपिया हैं। अरविंद केजरीवाल आरएसएस या भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हैं। केजरीवाल गोवा और उत्तराखंड में भाजपा को कवरिंग फायर दे रहे हैं जो इन राज्यों में अपना जनाधार खो रही है।’’

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments