scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पूर्ण राज्य की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पूर्ण राज्य की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केंद्र शासित प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी सैयद नासिर हुसैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख तारिक हमीद कर्रा समेत अन्य ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर किसी पूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का पहला उदाहरण है। इस तरह का कदम और राज्य के लोगों का अपमान अस्वीकार्य है।’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। मैं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ और संविधान की रक्षा करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा को बहाल करने की आवश्यकता के बारे में बात की। संसद में किए गए वादों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह संसद के वर्तमान मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाएगी।

कांग्रेस शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए मानसून सत्र में एक कानून बनाने के लिए दबाव डाला था।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments