scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशएलोपैथिक दवाओं पर की गई टिप्पणी रामदेव ने वापस ली, हर्षवर्धन ने बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया था

एलोपैथिक दवाओं पर की गई टिप्पणी रामदेव ने वापस ली, हर्षवर्धन ने बयान को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया था

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने उस हालिया बयान को रविवार को वापस ले लिया, जिसका चिकित्सक बिरादरी ने कड़ा विरोध किया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं.

उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘माननीय श्री हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.’

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडिसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में घर बैठे होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, छात्र पांच दिनों में देंगे प्रश्नों का जवाब


 

share & View comments