scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशकाजल हिंदुस्तानी के कार्यक्रम में पुलिस और आयोजकों के बीच झड़प

काजल हिंदुस्तानी के कार्यक्रम में पुलिस और आयोजकों के बीच झड़प

Text Size:

पालघर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी के एक कार्यक्रम के आयोजकों और पुलिस के बीच रविवार को झड़प हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों के बीच उस दौरान झड़प हुई जब कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी हॉल में घुस गए और आयोजकों ने इस पर आपत्ति जताई।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में पुलिस और आयोजक तीखी बहस करते हुए नजर आ रहे हैं, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

इसके बाद पुलिसकर्मियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया जबकि हिंदुस्तानी का संबोधन बिना किसी रुकावट के जारी रहा।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए स्वामीनारायण मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस के हस्तक्षेप करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

‘जागर स्त्री शक्तिचा’ कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments